सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में शम्भू नाथ इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह, ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की नगर स्थित शम्भू नाथ इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, ने मिशन शक्ति के सम्बन्ध में छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वह स्वयं को स्वावलम्बी बनाने का काम करें|
और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लें उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं को यूपी 112 महिला हेल्पलाइन 1090 आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु लागू हेल्पलाइन पर किसी भी सूचना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं और स्वयं को जागरूक करें उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी को एक समान समझना चाहिए बेटियों को भी बेटों के बराबर ही भरपूर प्यार एवं सम्मान दें|
नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने कहा कि आज बेटियां भी किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने कहा कि इतिहास बदल रहा है और एक नए युग का निर्माण हो रहा है महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े आत्मनिर्भर बन रही हैं कार्यक्रम के पश्चात शम्भू नाथ इंटर कॉलेज छात्र छात्राओं ने नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नगर में जागरूकता रैली निकाली गई रैली के बाद पेटिंग प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, का कार्यक्रम किया गया |
कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, व मैडम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, चेयरमैन फूलवती राना, धीरज शर्मा, हरि सिंह, आकाश, डोली, शालू शर्मा, आदर्श गौड़, नाहिद अली, जगबीर सिंह, धमेन्द्र, मोहित मित्तल, काशीम अन्सारी, अतुल, वसीम, आदि मौजूद रहे ।