बेटे पर लगे आरोपों को बताया गलत कहा उच्च अधिकारी सही जांच कर सत्यता लाएं सामने


सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हात्माबद निवासी डॉ इरफान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि गांव निवासियों द्वारा बेटे पर लगाए जा रहे आरोप के बारे में बताना चाहता हूं। डॉ इरफान ने बताया कि मेरे बेटे साहिल को मेरे ही गांव निवासी जुबेर की पत्नी नगीना ने मेरे बेटे साहिल पर बेटी के साथ जबरन उसे खाली मकान में खींच ले जाने व रेप करने का प्रयास करने का आरोप लगाकर 10 जुलाई 2022 को कोतवाली देहात छेत्र की ठंडी प्याऊ पुलिस चौकी पर एक प्रार्थना पत्र देकर मेरे बेटे साहिल पर कारवाही की मांग की थी।

जबकि ऐसा कोई घटना क्रम था ही नहीं जबकि लड़की बालिक है और परिवार वाले लड़की को नाबालिक साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मेरे बेटे को निर्दोष फसाया जा रहा है। मैं उच्च अधिकारियों से भी मिला हूं और उन्हें प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेर अबैत निर्दोष है उसे जबरदस्ती फसाया जा रहा है।

मेरे गांव निवासी जुबेर के परिवार के लोग मुझसे रंजिश मानते हैं।इसलिए मेरे बेटे को फसा रहे है।मैं उच्चाधिकारियों से यही अपील करना चाहता हूं कि मामले की गहनता से जांच कर सत्यता को सामने लाया जाए। मैं पुलिस के साथ हूं मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरा बेटा निर्दोष है लेकिन उसका जितना दोष है उसे उतनी ही सजा दी जाए।

मेरे बेटे से लड़की ने बदतमीजी की थी जिसमें दोनों में मारपीट हुई थी मेरे बेटे ने लड़की के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है उसे जबरदस्ती फंसाया जा रहा है मैं मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से हाथ जोड़कर अपील एक प्रार्थना करता हूं की सही जांच कर कार्यवाही की जाए।