एसएसपी द्वारा नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत एंटी रोमियों स्कवायड/मिशन शक्ति टीम के साथ नगर क्षेत्र में किया भ्रमण/पैदल गश्त

सुरेंद्र सिंह भाटी बुलंदशहरआज एसएससी श्लोक कुमार द्वारा नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत एंटी रोमियो स्कवायड टीम के साथ नगर क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले स्थानों अंसारी चौक से सर्राफा बाजार, कसाईवाड़ा, लाल तालाब, बूरा बाजार, डिप्टीगंज जहाँ महिलाओं/बालिकाओं का आवागमन अधिक रहता है, पैदल मार्च किया गया।

आमजन से अनुरोध किया गया कि नवरात्रि के पर्व को आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं तथा शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाकों व मंदिरों के आस-पास इत्यादि जहां पर महिलाओं/बालिकाओं का आवागमन अधिक रहता है, पर प्रभावी रूप से निरंतर पैदल गस्त एवं चेकिंग की जा रही है।

जिससे महिलाएं/बालिकाएं सुरक्षा का भाव महसूस कर सकें। पैदल मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट, फ्रूटी आदि वितरित किये गये।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, क्षेत्राधिकारी नगर विकास प्रताप सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी स्याना वंदना शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली नगर संजीव कुमार शर्मा व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।