भगवान शिव-पार्वती की बारात निकाली

IN8@गुरुग्राम…. भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर न्यू कालोनी स्थित श्रीश्याम मंदिर ट्रस्ट के प्रधान व समाजसेवी बोधराज सीकरी की अगुवाई में भगवान शिव-पार्वती विवाह उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। शिव बारात श्याम मंदिर से शुरु हुई, जो बैंड बाजों के साथ विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापिस श्याम मंदिर पहुंची। बारात का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी बोधराज सीकरी ने बताया कि बारात में भगवान शिव की आकर्षक झांकियां शामिल की गई।

भगवान शिव व पार्वती ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाली। लोगों ने पुष्पवर्षा कर इस मनमोहक घड़ी का स्वागत किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर विधिव्त पुजारी पंडित भीमदत व प्रेम शास्त्री द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र गौसाईं, सुभाष ग्रोवर अधिवक्ता, अश्विनी वर्मा, आरके टंडन, विनोद यादव, मदन सतीजा, सीपी छाबड़ा, जगदीश रखेजा, एचएन बतरा, तिलकराज चांदना, राजीव सहगल आदि मौजूद रहे।