सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : चोला चौकी थाना सिकंदराबाद के गांव कनकपुर के रहने बाले संजय पुत्र हरि पाल ने अपने सगे मामा नरेन्द्र गांव चोला निवासी पर अपनी पत्नी को बंधक बनाकर रखने और उसे ₹200000 में बेचने का आरोप लगाया है संजय ने आरोप लगाया है कि मेरे मामा ने अपनी सगी साली निवासी पहासू से मेरी शादी कराई थी और मे एक जुलाई को अपनी बीबी को उसके मायके पहासू मै छोड़कर आया था जिसे मेरा मामा नरेन्द्र उसे तीन जुलाई को अपने गांव चोला ले आया और अब मामा को लालच आ गया है और करीब मेरी पत्नी को एक हफ्ते से चोला चौकी के गांव चोला में बंधक बनाकर और ₹200000 में बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं किसी तरह मेरी बीबी ने मुझे फ़ोन से सुचना दी तो मै अपने मामा के घर आया अब मेरा मामा मुझे अपनी बीबी से मिलने नहीं दे रहा है जब मै घर से बाहर निकला तो किसी तरह मेरी पत्नी ने मुझसे छत पर पहुंचकर इशारे से यह बात बताई कि मुझे बचा लो तुम्हारे मामा मुझे बेच देंगे इस मामले को लेकर मै चोला चोला पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिस ने मामला मारपीट की धाराओं मै दर्ज कर दोनों तरफ के लोगों को जेल भेज दिया और मेरी कोई सुनवाई नहीं कि |उधर चोला चौकी इन्चार्ज दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़ित कि बीबी को बंधक बनाकर बेचने जैसा कोई मामला संज्ञान मे नहीं आया है रात को मामा भांजे मे शराब पीकर झगड़ा हो गया था जिनको धारा 151 मे चालान कर जेल भेज दिया है |
Related Posts
रिटायर्ड फौजी ने लाईसेंसी पिस्टल से गोली मार कर की आत्महत्या
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खखूड़ा में रिटायर्ड फौजी ने लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारकर…
हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी गांव खाजपुर में किया गया भागवत कथा का आयोजय
सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर बुलंदशहर के ककोड क्षेत्र के गांव खाजपुर मे हर साल की तरह इस साल भीआज भागवत कथा का…
आवारा सांड की टक्कर से महिला के हाथ और पैर टूटे
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिन्हें रखने और खिलौने की कोई सुविधा नहीं की…
