भाकियू नेता के घर पर बैठक कर चलाया पब्लिक पुलिस सदयस्ता अभियान

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के कस्वा ककोड़ में ठाकुर विक्रम सोलंकी के आवास पर बैठक आयोजित कर चलाया गया पब्लिक पुलिस सदस्यता अभियान| जिसमें कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनोद नागर ने पब्लिक पुलिस एनजीओ की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी देकर बताया कि हमारी संस्था गरीब किसान मजदूर तथा बेरोजगार तथा शिक्षा चिकित्सा तथा रोजगार की बात कहते हुए|

पब्लिक और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए पब्लिक पुलिस एनजीओ निरंतर प्रयास कर रहा है| और बताया कि किसी गरीब असहाय का शोषण और उनके मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देगा| कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर विक्रम सोलंकी ने अपने विचार क्षेत्रीय समस्याओं की समाधान तथा क्षेत्र के लोग हर संभव मदद के लिए कहां कि हम सब लोग एकजुट होकर इस लड़ाई से लड़े और समाज को विकास की तरफ ले जाए|

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोग उमेश कुमार रविंदर संजय चौहान वीरेंद्र सैनी विपिन रस्तोगी धनेश रॉकी कमल राहुल वरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप नागर मौजूद रहे|