सैनेटाइजर और प्रधानमंत्री का पत्र वितरित
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। भाजपा द्वारा चलाए गए जनसंपर्क अभियान के सोमवार को तहत कविनगर मंडल बूथ प्रभारी किरण सिंह ने वार्ड नंबर-24 महरौली के बूथ संख्या-461 व 465 में भ्रमण किया। इस दरम्यान मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने पर नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर और प्रधानमंत्री का पत्र वितरित किया। विकास के बढते कदम नरेन्द्र मोदी के संग कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे जनसंपर्क अभियान में मंडल बूथ प्रभारी किरण सिंह द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा पांच वर्षों के कार्यकाल में आमजनों के हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकरी दी जा रही है। आमजनों को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत गांव गांव घर घर पहुंचाये गये बिजली, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने, समृद्ध किसान खुशहाल किसान योजना के तहत किये गये कार्यों, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख तक स्वास्थ्य बीमा योजना समेत अन्य लोक कल्याणकारी योजना की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। किरण सिंह ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास की संकल्पना के साथ राष्ट्र निर्माण में लगी हुई है। प्रधानमंत्री की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सवा सौ करोड़ देशवासियों का कल्याण लक्षित है। इस दौैरान कुंवर पाल सिंह, आदेश कुमार, अनुज चौधरी, भीष्म शर्मा, रजत शर्मा मौजूद रहे।