मेरठ। जहां भाजपा सरकार कृषि कानूनों को लेकर तमाम राजनैतिक दलों का विरोध झेल रही है। वहीं सोमवार को समाजवादी दलित सेना के बैनर तले लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और सरकार पर दलितों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
समाजवादी दलित सेना के बैनर तले लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में दलितों पर उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार ने दलित और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति भी रोक ली है।
वहीं देश के किसानों को बर्बाद करने के लिए कृषि कानून जैसा काला कानून बनाकर किसानों को खुदकुशी पर मजबूर किया जा रहा है। संगठन के सदस्यों ने दलित और ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति दिलाए जाने और कृषि कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने यह दोनों मांग पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।