सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर में भूड़ चौराहा स्थित अलका मोटल में भारतीय किसान यूनियन भानू ने की प्रेस वार्ता।
Bku भानू के प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुड्डू ने की प्रेस वार्ता।
काली नदी के प्रदूषित पानी के किसान के खेतों में घुस जाने से फसलों को हुए नुकसान व बीमारियों के फैलने के खतरे की आशंका को लेकर किसान संगठन ने प्रेस वार्ता के दौरान कड़े आंदोलन की दी चेतावनी।
किसान संगठन ने उक्त मामले को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर प्रसाशन के संज्ञान में लाने के बावजूद इस गम्भीर मुद्दे में अभी तक कोई कार्रवाई न होने के लगाए आरोप।21 नवम्बर को लखनऊ में सरोजनीनगर ग्राउंड में होगी महापंचायत msp बढ़ाने, रोजगार, और किसान हितों के लिए।किसान आयोग का गठन होगा अहम मुद्दा।