दीपक वर्मा@ शामली। एसपी विनीत जायसवाल जब गुरुद्वारा तिराहे पर पहुंचे तो वहां भी लोग बिना कारण ही सडकों पर घूमते नजर आए। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक बुलेरो को एसपी ने रोक लिया। बुलेरो पर भारत सरकार लिखा हुआ था जिसे देखकर एसपी भडक गए। उन्होंने गाडी सवार लोगों से भारत सरकार लिखे जाने व हूटर लगाने के संबंध में पूछताछ की तो गाडी सवारों ने बताया कि ठेकेदार हैं जिस पर एसपी ने उन्हें कडी फटकार लगाते हुए कहा कि वे खुद एसपी हैं और अपनी गाडी पर भी भारत सरकार नहीं लिखते तो तुमने कैसे लिख लिया। एसपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को गाडी को तुरंत कब्जे में लेकर उसका हूटर हटाने तथा गाडी सवारों से मोटा जुर्माना वसूल करने के निर्देश दिए।
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने गाडी को अपने कब्जे में ले लिया तथा कोतवाली ले गए। इसके अलावा एसपी ने काली फिल्म लगी कई कारों को रुकवाकर उनके भी चालान काटने के निर्देश दिए।