नई दिल्ली@ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ये आंकड़े हर दिन चार हजार से ऊपर तक निकल गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक मामले और बढ़ेंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने दिल्ली में टेस्टिंग की स्पीड बढ़ा दी है। अब तक यहां चार बार टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी
सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अगले 10-15 दिनों तक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसकी वजह है कोरोना की जांच तेजी। सरकार ने चार बार कोरोना की जांच में बढ़ोतरी कर चुकी है। इसकी वजह से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से अलग करने में मदद मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।