महंगाई के खिलाफ मेवात में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

IN8@पिनगवां….हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में बुधवार को मेवात कांग्रेस की अलग अलग इकाईयों ने जिला मुख्यालय पर बीजेपी सरकार के खिलाफ खाद्य पदार्थों की लगातार मूल्य वृद्धि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए शहर के मुख्य बाजार पहुंचे जहां घंटों तक बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते रहे।

आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर ये प्रदर्शन किया गया और उनके नेतृत्व में जब तक कांग्रेस प्रदर्शन करती रहेगी जब तक बीजेपी सरकार को महंगाई कम करने के लिए बाध्य नहीं कर दिया जाता।
बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आफताब अहमद ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि एक तरफ लोग कोरोना से त्रस्त हैं तो दूसरी तरफ महंगाई से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले एक साल में पेट्रोल व डीजल पर 20 रुपए प्रति लीटर पर बढ़ाएं हैं जो शर्मनाक है।

रसोई गैस 414 रू से बढ़कर 910 रूपए प्रति सिलिंडर बीजेपी सरकार में हो गया है तो सरसों के तेल के दाम कांग्रेस सरकार में 52 रुपए प्रति किलो थे तो आज बीजेपी राज में 180 रु पहुंच गए हैं।
इस दौरान चौ. सपात मेवली, शरीफ सरपंच अड़बर, सुख्खी लंबरदार आलदोका, नईम इकबाल फिरोजपुर नमक, समसू ठेकेदार रेहना, अख्तर चंदैनी, लियाकत सालहेड़ी, शोराब सरपंच मालब, इल्यास सरपंच सालहेड़ी, वहीद सलम्बा, आसिफ चंदैनी, लीडर सालहेड़ी, अरशद चेयरमैन, मकसूद सिकरावा, मुबारिक मलिक, अंजुम पार्षद, तारिक पार्षद, तौफीक इंटक, मुबीन तेड़, शाहिद हुसैनपुर, शौकत नूंह, आफाक एनएसयूआई सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।