सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर आज,महाशिवरात्रि पर्व को भव्य रूप से तथा शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आहार स्थित अम्बकेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर महाशिवरात्रि पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए प्रार्थना की।
मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए जलाभिषेक के समय श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई बैरिकेडिंग व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि सुव्यवस्थित ढंग से श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही मंदिर परिसर में साफ सफाई, पानी की व्यवस्था, शौचालय, डस्टबिन रखे जाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए के भी निर्देश दिए। हरिद्वार से आने वाले कावंड़ियों के मार्ग का स्याना नहर की पटरी से आहार मंदिर तक का भृमण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर, एसडीएम स्याना, सीओ अनूपशहर, सीओ स्याना सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।