सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला महिला चिकित्सालय में MNCU क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब (CEL)लखनऊ द्वारा किया गया ।
यह 2 दिवसीय कार्यशाला है जो कि 29 से 30 नवम्बर तक चलेगी।
कार्यशाला को CEL से नर्सिंग कोच सीमा यादव व उनकी सहयोगी अग्रिमा कमलेश और प्रिया चतुर्वेदी ने संचालित किया ।इस कार्यशाला में आज अस्पताल के 25 कर्मियों ने सहभाग किया ।कल 25 लोग और सहभाग करेगें।
जिला महिला हॉस्पिटल की सीएमएस डॉ ज्योत्स्ना का कहना है कि एमएनसीयू में माँ एवं नवजात दोनों को एक साथ बेहतर चिकित्सा देने की सुविधा होगी। शिशु को ऑक्सीजन की सुविधा, नली द्वारा दूध पिलाने की सुविधा, अतिरिक्त ट्रीटमेंट मां और शिशु को एक साथ रखकर दिलाई जाएगी।