सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिला महिला चिकित्सालय में MNCU क्रियान्वयन हेतु कार्यशाला का आयोजन कम्युनिटी इम्पावरमेंट लैब (CEL)लखनऊ द्वारा किया गया ।
यह 2 दिवसीय कार्यशाला है जो कि 29 से 30 नवम्बर तक चलेगी।

कार्यशाला को CEL से नर्सिंग कोच सीमा यादव व उनकी सहयोगी अग्रिमा कमलेश और प्रिया चतुर्वेदी ने संचालित किया ।इस कार्यशाला में आज अस्पताल के 25 कर्मियों ने सहभाग किया ।कल 25 लोग और सहभाग करेगें।