महिला ने कमेटी के नाम पर 40 लोगों को लगाई 90 लाख की चपत

IN8@सोहना…. कोरोनाकाल में कामधंधे में मंदे के बावजूद ठग ठगी के नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठगने से बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला यहां पर आज सामने आया है, जिसमें एक महिला ने कमेटी डालने और अच्छा मुनाफा का भरोसा दे 40 लोगों को 90 लाख रुपए का चूना लगाकर ठगी कर ली। आरोप है कि ठगी करने वाली महिला ने इन पीडि़तों के साथ-साथ अन्य कई लोगों से भी ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। ठगनी की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगी का शिकार बने लोग अब ठगी करने वाली महिला को खोज रहे है लेकिन उसका कही-कोई, अता-पता नही चल रहा है। वही ठगे गए लोग सोहना सिटी पुलिस थाने में आए और आपबीती पुलिस को बताते हुए शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई।

ठगे गए लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ईमानदारी से इस पूरे प्रकरण की जांच करे और ठगे गए अन्य लोग भी सामने आकर पुलिस में शिकायत दे तो ठगी का आंकड़ा कई करोड़ों में पहुंच सकता है। इसी बीच पीडि़त लोग सीधे पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गए और पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई।
कई लोगों व महिलाओं ने बताया कि राजस्थान की मूल निवासी एक महिला करीब 5 वर्षों से शहर के वार्ड-पांच की शिव कॉलोनी में रहती थी। महिला ने कपड़े की दुकान खोली हुई थी। इसी बीच उसने कमेटी डालने का काम शुरू कर दिया और महिलाओं व लोगों को बताया कि उसकी डाली गई कमेटी में शामिल मैंबरों को घर बैठे-बैठे अच्छा-खासा मुनाफा होता है। पीडि़तों का आरोप है कि उन्होने महिला पर भरोसा कर उसके पास कमेटी डाल दी।

साथ ही और भी कई लोगों को महिला व उसके पति और पुत्रों ने अपने झांसे में ले लिया और जब उनकी कमेटी उठाने की बारी आई तो वह पैसे देने की बजाय आजकल में पैसे देने की कहकर उन्हे टरकाने लगी। जब कमेटी में निवेश करने वालों का ज्यादा दबाव बढ़ा तो महिला ने चालाकी दिखाई और अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपने घर व दुकान पर आने वाले लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया लेकिन लोगों के बार-बार कभी उसके घर तो कभी उसकी दुकान पर चक्कर काटने व दबाव ज्यादा बढऩे पर अचानक महिला अपने परिवार के साथ फुर्र हो गई।