महीने में तीसरी बार अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

IN8@पुन्हाना…. पुन्हाना में पिछले कई वर्षो से बेखौफ प्रॉपर्टी डीलर कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करने में लगे हुए थे, जिस पर अब जिला योजनाकार विभाग ने अपनी नजरें जमाई हुई है। इसी क्रम में बुधवार को जिला नगर योजनाकार विभाग ने मार्च महीने में तीसरी बार अपनी टीम के साथ पुन्हाना बीसरू मोड, नकनपुर, पैमा मोड़ , खेंचतान मोड पर बन रही कलॉनियों के रास्तें को जेसीबी मशीन से तोड़े। विभाग द्वारा हो रही कार्यवाही के बाद भी प्रॉपर्टी डीलरों में बिल्कुल भय नहीं है। जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेद प्रकाश सहरावत ने बताया कि बुधवार को पुन्हाना बीसरू रोड पर गांव मुबारिकपुर, नकनपुर क्षेत्र, पैमा मोड, घीडा मोड पर लगभग 3 एकड़ जमीन पर विभाग का पीला पंजा चलाया गया। वहां कट रही कलॉनियों के कनेक्टिंग रास्तों के काटने के साथ ही लोगों से उन जमीनों को न खरीदने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य को बगैर अनुमति करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

पुन्हाना में सभी जगह अवैध निर्माण कलॉनियों पर नोटिस देकर कार्यवाही करने के बाद अगर इसके बावजूद कोई डीलर तोड़फोड़ वाली जगह पर दुबारा निर्माण कार्य करता पाया गया तो रिकवरी नोटिस देने के साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि खाली जगह पर विभाग की कार्यवाही करने से प्रापर्टी डीलरों के हौसले बुलंद है। विभाग ने 23 साल बाद कार्यवाही की है, पुन्हाना में इन सालों के अंदर कई कॉलोनी पूरी तरह विकसित हो चुकी है, लेकिन उन कलॉनियों पर विभाग ने कोई कार्यवाही नही की। जिसके चलते भूमाफिया बेखौफ धड़ल्ले से अवैध निर्माण कॉलोनी काटने में लगे हुए हैं।