- जय जगदम्बे पदयात्रा सेवा संघ द्वारा पदयात्रा का आयोजन
- कोरोना के चलते बेहद कम संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
दीपक वर्मा@ शामली। जय जगदम्बे पदयात्रा सेवा संघ द्वारा मां शाकुंभरी देवी दर्शनों के लिए शुक्रवार को पदयात्रा रवाना हुई। हालांकि पदयात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही लेकिन भक्तों में उत्साह नजर आया। श्रद्धालु माता रानी के झंडे लेकर भजनों पर झूमते नजर आए। जानकारी के अनुसार वैसे तो प्रत्येक वर्ष मां शाकुंभरी के दर्शनों के लिए शहर से काफी संख्या में पदयात्राएं मां के दर्शनों के लिए शाकुंभरी देवी के लिए रवाना होती हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पदयात्रा पर भी संकट के बादल छा गए हैं। शहर के माजरा रोड से भी जय जगदम्बे पदयात्रा सेवा संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों के लिए पदयात्रा निकाली जाती है। शुक्रवार को श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर भाकूवाला मंदिर में माता रानी की पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुआंे ने भाग लिया। पदयात्रा का आकर्षण मां दुर्गा का सजा दरबार था जहां कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के रूप में पुतलों को खडा किया गया था जिनके मुंह पर बाकायदा मास्क लगाया गया था। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बेहद कम संख्या में श्रद्धालु पद यात्रा में सम्मिलित हुए जो माता रानी के भजनों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर राधेश्याम जांगिड, बिजेन्द्र धीमान बिट्टू, हरिश्याम जांगिड, घनश्याम जांगिड, मनोज जांगिड, अमित, आशु सहित अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे।