सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र ग्राम दोस्तपुर पुल के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।मृतक की शिनाख्त मारूफ उर्फ राजा उम्र 25 वर्ष पुत्र शान मोहम्मद निवासी धमेड़ा अड्डा नई बस्ती थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर के रूप में हुई थी।मृतक के पिता शान मोहम्मद ने पुलिस को बताया की उसका पुत्र मारूफ दिनांक 27. 11.21 की शाम को अपने मामा मुबीन की स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर अपने मामा के घर ग्रीन पार्क अकबरपुर से गया था।
जिसका शब 2 दिन बाद झाड़ियों में पड़ा मिला था।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ मृतक मारूफ और दोनो अभियुक्त यश व साकिब आपस में दोस्त हैं मृतक मारुफ ज्यादातर अपने मामा के घर रहता था।
मृतक ने लगभग 6 माह पूर्व अभियुक्त साकिब से 4 हजार रु उधार लिए थे पैसे न लौटाने के कारण कर दी थी दोनों अभियुक्तो ने मिलकर मारुफ की गला रेतकर हत्या।गिरफ्तार यश उर्फ मनोज साकिब सेआलाकत्ल छुरी एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू।मृतक की स्कूटी UP 13 BA 2574 बरामद की गई है।