चार दिन से अपह्रत युवक का सुराग नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने बदायूं स्टेट हाईवे पर लगाया जाम

सुरेन्द्र सिंह भाटीशिकारपुर : 29 नवम्बर को शादी पार्टी में बुला कर अपहरण किए गए युवक की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है शिकारपुर क्षेत्र के जंगलों में पुलिस तलाश रही अपहृत युवक का शव पुलिस ने पार्टी में शामिल तीन युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ-पूछताछ में सामने आया कि ब्लेड से वार कर किया गया था।

युवक को घायल, घायल युवक को कार में डाल कर साथ ले गए थे आरोपी पुरानी रंजिश के तहत करनी बताई जा रही है घटना शिकारपुर क्षेत्र से लापता हुए युवक की बरामदगी के लिए शिकारपुर पुलिस ने काली नदी व शिकारपुर क्षेत्र के जंगलों में तलाश रही है युवक का शव समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों की टीम काली नदी में शव की तलाश जारी।

इस मौके पर एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया, सीओ सुरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा, उप निरीक्षक सुनील कुमार गौतम, एस आई अंकित कुमार चौहान, व पुलिस टीम के साथ लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है पुलिस युवक के लापता होने की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे जन-प्रतिनिधि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित, व पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिन्टू चौधरी, ने पुलिस प्रशासन से अपील की जल्द से जल्द शव को परिवार जनों को सुपुर्द किया जाएं।

उधर युवक की बरामदगी के लिए गुस्साए लोगों ने मेरठ-बदायूं हाईवे पर बैरिकेडिंग कर व बीच सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया जिससे दोनो ओर लग गया लंबा जाम लोगों को समझाने में जुटा रहा प्रशासन समाचार लिखे जाने तक काली नंदी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है ।