मामूली कहासुनी पर खूनी संघर्ष,


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के कोतवाली चोला क्षेत्र के गांव पचौता में शुक्रवार दोपहर मामूली कहासुनी होने पर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तरफ से महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


गांव निवासी भीष्म सिंह पुत्र अंगद सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि शुक्रवार की दोपहर को उसका भाई विजयपाल अपनी पत्नी गुड्डी देवी व पुत्र इन्द्रपाल के साथ खेतों से बुग्गी से लौट रहा था। जैसे ही वह सल्लू के मकान के सामने पहुंचे तभी सल्लू उसकी पत्नी सुमन और तीन बेटों अरूण, तरुण व कृष्ण ने अचानक धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। जिसमें तीनों गंभीररूप से घायल हो गए।

जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में विजयपाल व गुड्डी को हायर सेंटर रैफर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि खेतों पर सल्लू व विजयपाल के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।