IN8@गुरुग्राम…. आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम में बादशाहपुर से निर्दलिय विधायक राकेश दौलताबाद के निवास स्थान पर अनौपचारिक मुलाक़ात के लिए पहुंचे।
मुलाक़ात, मुख्यमंत्री द्वारा विधायक राकेश दौलताबाद की प्रगतिशील सोच और नए विचारों के मद्देनजऱ ही निर्धारित की गई थी, कुछ कय़ास तो ये भी लगाए जा रहे हैं, की आने वाले समय में राकेश की सोच और काम के प्रति दृढ़ता को देखते हुए , उन्हें कोई बड़ी जि़ मेदारी भी दीं जा सकती है, राजनीतिक गलियारों में भी ये चर्चा काफ़ी चर्म पर है।
लगभग 2 घंटे चली इस मुलाक़ात में गुरुग्राम और बादशाहपुर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक विचारविमर्श किए , जिन मुद्दों पर संज्ञान लिया गया उनमें मुख्यत: 5600 एकड़ जलमगन भूमि का निवारण ,खेड़की दौला टोल ,गुरुग्राम के चहुंमुखी विकास और ख्याति के लिए कुछ बड़ी परियोजनाओं पर भी गहन वार्ता हुई। इस मुलाक़ात के दौरान गुरुग्राम के समस्त प्रशासनिक अधिकारी , पुलिस आयुक्त , आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम , आयुक्त नगर निगम मानेसर, जि़लाउपयुक्त समेत और कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे ।