बुलंदशहर आज भाजपा पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवितया, जनपद के सातों विधायक, सांसद, नोएडा सांसद, राज्यसभा सांसद समेत कुल 51 पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सुझाव लिए।
और पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इसके बाद नगर स्थित जिला महिला अस्पताल, 200 शैया युक्त अस्पताल, मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए निकुंज हॉल में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने दोपहर 3.23 बजे निकुंज हॉल में पहुंचकर मां शारदे के समक्ष द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
3.42 बजे भारत माता की जय के साथ शुरू किए गए संबोधन में मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तरक्की के लिए तकनीकि से जुड़ना आवश्यक है। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकि से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी के तहत अभ्युदय कोचिंग योजना शुरू करते हुए गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा दी जा रही है। इन बच्चों को सरकार की ओर से मुफ्त टेबलेट भी दिए जाएंगे। कहा कि डबल इंजन की सरकार बिना रुके, बिना थके और बिना झुके लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बुलन्दशहर में स्वास्थ्य सेवाओं एवं निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिला महिला चिकित्सालय एवं अस्तपाल परिसर में बनाये जा रहे मैडिकल कॉलेज के 200 शैय्या अस्पताल एवं कल्याण सिंह निर्माणाधीन राजकीय मैडिकल कॉलेज के प्रशासनिक व शैक्षणिक भवन का स्थलीय निरीक्षण किया ।
जिला महिला चिकित्सालय में नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए अस्पताल की ओर से शिशु और मां की देखरेख एवं दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की । वार्ड में भर्ती प्रसूताओं द्वारा अस्पताल की ओर से दी जा रही सुविधाओं के प्रति संतोष प्रकट किया गया। इस अवसर पर मैडिकल कॉलेज के तैयार किये गये डमी मॉडल का भी अवलोकन करते हुए उसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने मैडिकल कॉलेज का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जायें।
निर्माण कार्यो में तय मानकों के अनुसार ही सामग्री उपयोग में लाते हुए शीघ्रता से निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाये। अद्योमानक एवं घटिया निर्माण सामग्री पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्माण कार्यो पर लगातार निगरानी बनाये रखने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मंत्री नन्द गोपाल नन्दी, मंत्री नरेन्द्र कश्यप, मंत्री बृजेश सिंह, मोहित बेनिवाल, सांसद डॉ0 सुरेन्द्र नागर, सांसद डॉ0 महेश शर्मा, सांसद डॉ0 भोला सिंह, विधायक सदर, शिकारपुर, स्याना, खुर्जा, डिबाई, सिकन्द्राबाद सहित जनप्रतिनिधिगण एवं एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार कार्यदायी संस्था के अभियंता एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण।
सदर विधायक प्रदीप चौधरी, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, विधायक सीपी सिंह, शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा, स्याना विधायक देवेंद्र लोधी, शिकारपुर विधायक संजय शर्मा, जिला महामंत्री अजय त्यागी,संतोष बाल्मीकि, संजय चौधरी, संजय गुर्जर, राजीव बंसल, दीपक ऋषि, अरविंद दीक्षित, संजय माहेश्वरी, कमल मकवाना, दिवाकर सिंह आदि मौजूद रहे। आदि उपस्थित रहे।