बुलंदशहर। मतदान अवश्य करें थीम के अंतर्गत यमुनापुरम स्टेडियम बुलंदशहर में शनिवार को रोमांचक क्रिकेट (मैत्री मैच) मुकाबले में जिला पंचायत बुलंदशहर (जेडपीबीएसआर) ने प्रेस मीडिया क्लब (पीएमसी) को 12 रन से हराकर जीत दर्ज की। मैत्री मैच का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत बुलंदशहर डॉ अंतुल तेवतिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश की महिला टीम में चयन होने पर भारती शर्मा को अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया। अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
जिला पंचायत बुलंदशहर टीम के कप्तान धर्मजीत त्रिपाठी अपर मुख्य अधिकारी ने टास जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 16 ओवर में 136 रन का स्कोर जिला पंचायत टीम ने किया। इस दौरान सबसे अधिक प्रवेश ने 73 रनों का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएमसी की टीम 123 रनों पर ढेर हो गई। अंतिम 4 ओवर में 28 रनों की जरूरत पीएमसी टीम को थी, लेकिन केवल तीन विकेट ही बचे थे। इसी बीच जिला पंचायत टीम के कप्तान धर्मजीत त्रिपाठी द्वारा 13 वें ओवर में बॉलिंग करते हुए 3 रन देकर 2 विकेट झटक कर पीएमसी के जीत के सपने को चकनाचूर कर दिया।
पीएमसी टीम के तरफ से कप्तानी आसिफ खान द्वारा की गई।
इस मौके पर विनीत त्यागी अवर अभियंता, जीतेन्द्र सिंह, सुशांत, कार्तिक नागर, विशाल आदि पंचायत की तरफ से व पीएमसी अध्यक्ष कपिल गौड़, सचिव मोहित गौमत, आसिफ खान, अमित सक्सेना, पुनीत शर्मा आदि पीएमसी की तरफ से प्रतिनिधित्व किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चौधरी, ओंकार सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी बुलंदशहर नवीन कुमार भी उपस्थित रहें।
खेल भावना के साथ आयोजित मैत्री मैच का थीम मतदान अवश्य करें रहा। जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है।