सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के बुगरासी थाना नरसेना क्षेत्र के गांव यूनिसपुर मे दिन निकलते ही बवाल हो गया जानकारी के अनुसार दिन निकलने पर लोग घूमने निकले तो काली मैया की मूर्ति को टूटा देख दंग रह ये किसी ने फोन से प्रशासन को सूचित कर दिया सूचना मिलते ही सीओ व एसडीएम स्याना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये।
गाँव प्रधान ने अज्ञात लोगो के खिलाफ थाना नरसेना मे मुकदमा पंजीकृत कराया है मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद ग्रामीण शांत हुए सीओ व एसडीएम स्याना ने स्थिति को देखते हुए गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया है नरसेना कोतवाल सचिन बालियान, का कहना है कि हर स्थिति में धार्मिक स्थल की सुरक्षा की जायेगी ।