- स्ट्रांग रूम काटने में विफल रहे चोर
- सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर लेकर फरार हुए चोर
- पुलिस ने खाली गैस सिलेंडर व गैस कटर किया बरामद
दीपक वर्मा@ शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडौली में अज्ञात चोरों ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास किया लेकिन विफल रहे जिसके बाद चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर चोरी कर फरार हो गए। बैंक में चोरी के प्रयास की घटना से हडकंप मच गया। सूचना पर एएसपी, सीओ व बिडौली चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। वहीं सूचना पर डाॅग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर चोरों के सुराग तलाशे लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस ने बैंक से दो खाली सिलेंडर व गैस कटर तथा निकट स्थित दुकान की छत से एक खाली सिलेंडर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडौली में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक स्थित है। शनिवार की देर रात अज्ञात चोर बैंक में चोरी के इरादे से पहुंच गए। चोरों ने बैंक के बराबर में ही स्थित एक कबाडी लखमी की दुकान का शटर तोडकर वहां से दो गैस सिलेंडर व गैस कटर चोरी कर लिया, इसके बाद चोर दुकान के ऊपर पहुंच गए जहां उन्होंने पहले बैंक की दीवार में सेंध लगाई और उसके बाद अंदर घुस गए तथा स्ट्रांग रूम में काटने का प्रयास किया लेकिन चोरों की किस्मत ने साथ नहीं दिया, जिन सिलेंडरों को वे चोरी करके लाए थे वे दोनों ही खाली निकले जिसके बाद चोरों ने दोबारा बैंक के निकट ही स्थित एक अन्य कबाडी फैजान की दुकान के शटर तोडकर वहां से सिलेंडर चोरी किया तथा उसे छत के रास्ते लेकर बैंक में घुस गए तथा गैस कटर से स्ट्रांग रूम को काटने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। चोरी में विफल होने पर चोर कोई सुराग न छोडने की चलते बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर लेकर चंपत हो गए। रविवार की सुबह कुछ राहगीरों ने जब लखमी व फैजान की दुकानों के शटर टूटे देखे तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिकों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद बैंक में चोरी के प्रयास के मामले का खुलासा हो गया। कबाडियों की सूचना पर बिडौली चैकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। वहीं एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ झिंझाना व बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं डाॅग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर चोरों के सुराग तलाशे लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने बैंक से दो सिलेंडर व गैस कटर के साथ-साथ बराबर में स्थित दुकान की छत से एक खाली सिलेंडर बरामद कर लिया है।