प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। प्रवासी श्रमिकों को जिले में रोजगार देने के लिए योग्यता के आधार पर 5 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन के निर्देशानुसार जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए बैठक की गई। जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों के साथ उपायुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने शनिवार को मेरठ रोड स्थित उद्योग केंद्र सभागार में सहायक निदेशक कारखाना जीडी पांडे,लघु उद्योग एवं व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश त्यागी, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं एमएमएक्स फूड्स कंपनी के महाप्रबंधक की मौजूदगी में प्रवासी श्रमिकों के साथ बैठक की। बैठक में योग्यता के आधार पर पांच प्रवासी श्रमिकों को मौके पर ही रोजगार हेतु ऑफर लेटर प्रदान किया गया, जिसमें वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर एवं अकाउंटेंट प्रमुख रहे। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने सभी औद्योगिक संगठनों को जनपद में अभी तक आए प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उपलब्ध कराई। औद्योगिक संगठनों ने आश्वासन दिया कि वह अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों को अपनी इकाई में रोजगार प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त अकुशल प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में आवेदन भी कराया गया, जिससे वह अपनी कौशल क्षमता में वृद्धि कर स्थानीय उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकें।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि यह कार्य निरंतर चलता रहेगा। शासन की मंशा के अनुरूप प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान कराया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक कारखाना जी.डी. पांडेय, लघु उद्योग एवं व्यापार मंडल के महामंत्री राकेश त्यागी, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।