शराब कारोबारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। शराब कारोबारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आबकारी आयुक्त को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। दिए गये ज्ञापन में शराब विक्रेता आदेश शर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शराब कारोबार से जुड़े फुटकर विक्रेताओं की कुछ समस्याओं को रखा। उन्होंने आबकारी अधिकारी से न्यूनतम प्रत्याभूत मात्रा की शर्त को समाप्त करने और वास्तविक मासिक बिक्री के आधार पर शुल्क वसूलने की मांग रखी। इसके अलावा न्यूनतम की शर्त को पूरा ना करने पर दंडात्मक कार्रवाई ना करने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में आम जनजीवन ठप्प हो गया है। शराब खरीदने वाले ज्यादातर गरीब व मध्यम वर्ग के लोग हैं। इन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसका असर शराब के कारोबार पर देखने को मिलेगा। एके पाण्डेय ने बताया एक अप्रैल से आर्थिक परिस्थितियां मार्च 2020 से पूर्व की भांति होने तक न्यूनतम प्रत्याभूत मात्रा की शर्त को समापत करने और उससे दुकानों की वास्तविक मासिक बिक्री के आधार पर शुल्क वसूला जाए व न्यूनतम शर्त पूर्ण न करने पर दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। विक्रेताओं ने कहा कि इस कार्रवाई से सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके ग्राहकों को ाी राहत मिलेगी। इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद रहने पर उतने दिनो ंकी लाइसेंस फीस वापस करने की भी मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विवेक त्यागी, धर्मेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, संदीप चावला, विशाल त्यागी, हरेंद्र मलिक, सचिन नागर, महेंद्र यादव और तमाम शराब के कारोबारी मौजूद रहे।