सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव हजरत पुर निवासी चरण सिंह ने खुर्जा देहात कोतवाली पुलिस को 5 लोग नामजद और 2 अज्ञात लोगो के खिलाफ दी तहरीर में चरन सिंह ने बताया कि उसका बेटा संजू होली पर अपने चाचा के यहां से होली मिलन कर आ रहा था ।
तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे डिंपी, महेश,शिवम,वरुण, गोपाल, और दो अज्ञात लोग जो पहले से रंजिश मानते थे सबने एक राय होकर जान से मारने की नियत से संजू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
जिससे संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग वारदात स्थल पर पहुंचे। लोगों को आता देख सभी लोग आगे भगत लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया घायल की नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया।
वहीं खुर्जा देहात कोतवाली इंचार्ज का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।