राकेश भाटी ने वार्ड नंबर 21 में मोनिका देवी के लिए मांगे वोट


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी वार्ड नंबर 21 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी है कांग्रेश पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश सदस्य ठाकुर राकेश भाटी ने बताया कि मोनिका देवी को जिन का चुनाव चिन्ह केतली है ठाकुर राकेश भाटी ने बताया कि हमारी पार्टी ने मोनिका देवी को सपोर्ट किया हैैl

और 21 वार्ड में गांव-गांव घर-घर जाकर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की है और उनको लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आज राकेश भाटी के साथ मोनिका देवी और उनकी टीम ने ग्राम पचगई आग राई धमेड़ा नारा नगला वंशी फतेहपुर जादौन शेखपुर मामअन्य काफी गांव में ठाकुर राकेश भाटी के नेतृत्व में मोनिका देवी के लिए किया जनसंपर्क उन्होंने कहा कि हमें चारों तरफ से बहुत समर्थन मिल रहा है और हमारी जीत पक्की है l

इस मौके पर ठाकुर राकेश भाटी वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेश इजरायल कांग्रेश नगर अध्यक्ष ककोड मोनिका देवी नीरज शर्मा विनोद हरिचंद मामराज अन्य काफी क्षेत्र के लोग साथ रहे