अस्पताल आने वाले लोगों से की मास्क लगाने की अपील
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुवार को दमकल विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजकीय चिकित्सालय में सैनेटाइजर का छिडकाव किया गया तथा अस्पताल आने वाले लोगों को मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की, साथ ही दो गज की दूरी बनाने का भी आहवान किया गया।जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। डीएम के निर्देश पर समय-समय पर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सैनेटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है ताकि लोग सुरक्षित रहे। गुरुवार को भी दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शहर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर सैनेटाइजर का छिडकाव किया। सीएचसी के प्रत्येक हिस्से में दवा छिडकी गयी ताकि अस्पताल आने वाले लोग सुरक्षित रहे।
इस दौरान दमकल विभाग के अधिकारियों ने लोगों से मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की, साथ ही बात करते समय दो गज की दूरी बनाने का भी आहवान किया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सैनेटाइजर का छिडकाव किया जा रहा है ताकि लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें।