सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर डिबाई क्षेत्र के गांव राजघाट में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सभी ग्रामवासी ने मिलकर कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को बनने के लिए निषाद चौक पर कृष्ण जन्मोत्सव पर 21 फुट ऊंची दही मटकी बांधी गई उस मटकी में ईनाम भी रखा सभी गांव के नागरिकों ने कई बार ऊपर चढ़े फिर गिर जाते बड़ी मुश्कद कल के बाद फिर एक दूसरे के ऊपर चढ़े फिर दही मटकी फोड़ी कम से कम 25 लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
दही मटकी फोड़ी माखन निकाल कर सभी को माखन खिलाकर कृष्ण जन्म उत्सव पर्व बनाया मटकी कार्यक्रम को देखने के लिए दुर दराज से भी आए लोग मटकी में 501 रुपए का इनाम भी रखा सभी ने इनाम को आपस में बांट लिया मटकी कार्यक्रम देखने को सभी भक्तों का तांता लगा रहा साथ में कलाकारों ने सुन्दर सुन्दर झांकी राधा कृष्ण झांकी सुदामा कृष्ण जन्मोत्सव की झांकी भी दिखाई झांकियों को देख श्रद्धालु मनमोहित हो गए फिर 12 बजे गंगा स्नान कर चंद्रमा को अर्ग दिया और प्रसाद वितरण किया अपना व्रत खोला।
कृष्ण जन्माष्टमी पर पालने में जुलते हैं कृष्ण भगवान को पालने में बेठाकर झुला झुलया कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान ने अवतार लिया था इस शुभ अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।