सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के राजाराम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला से अवैध संबंधों की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था lआरोपियों ने घटना के वक्त राजाराम के साथ बैठकर शराब की पार्टी की थी l
इसी दौरान ईंट से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था lमहिला के साथ राजाराम और आरोपियों के अवैध संबंध थे lजबकि राजाराम महिला के साथ अकेले संबंध रखना चाहता था lपुलिस ने मुख्य आरोपी मोहित उर्फ भूरा को तो गिरफ्तार कर लिया l लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं lजिनकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है l सिकंदराबाद में मंगलवार को मोहित उर्फ भूरा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजाराम हत्याकांड को अंजाम दिया था l
बताते चले कि सिंकदराबाद के मोहल्ला खातीवाड़ा निवासी राजाराम की ईंटों से कूच-कूचकर हत्या कर दी गई थी lउसका शव खुर्जा रोड पर ग्रीन गार्डन के पास सिकंदराबाद निवासी सत्य गाजी के नलकूप पर मिला. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की. बेटे मोनू ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उसके पिता राजाराम प्रजापति पुत्र रामचंद्र सिंह सोमवार को शाम सात बजे घर से काम से जाने के लिए कह कर गए थे. रात 10 बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो बेटे ने पिता की मोबाइल पर कॉल किया l
जिसके बाद उसके पिता ने बताया कि वो कैथवाडा निवासी भूरा और उसके साथियों के साथ खुर्जा रोड पर ग्रीन गार्डन के पास सत्य गाजी की चुड़ैल के पास बैठे हुए हैं. पिता के घर नहीं लौटने पर उसने उनके मोबाइल पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आता रहा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद राजाराम की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में मातम पसर गया. हत्याकांड से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. शाम करीब 5 बजे मृतक राजाराम के परिजन उसका शव लेकर कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क पहुंच गए.l
परिजनों ने नगर से होकर गुजर रहे स्टेट हाईवे पर अंबेडकर नगर के सामने शव को रखकर घंटों जाम लगाए रखा. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के समझा बुझाकर यातायात दोबारा शुरू करवाया.