- पर्व पर राधाजी का हुआ भव्य श्रृंगार
दीपक वर्मा@शामली। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर श्री राधाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस के साथ पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया। वहीं हलवाई हट्टा स्थित श्री सत्यनारायण शिव मंदिर में भी राधाजी का भव्य श्रृंगार किया गया। जानकारी के अनुसार श्री राधाष्टमी का पर्व बुधवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर राधाष्टमी के पर्व पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसके यजमान विकास तायल, क्षमा तायल व मंदिर समिति के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी रहे। पूजा अर्चना पं. देव आनंद शास्त्री, पं. वीरेन्द्र द्विवेदी तथा विनीश वशिष्ठ द्वारा की गयी। इसके पश्चात राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक कराया गया। इसके पश्चात आरती का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी ने बताया कि पूजा अर्चना के दौरान सोशल डिस्टंेस का पालन किया गया। यह उत्सव हर वर्ष धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पर्व सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर सचिव राजकुमार मित्तल, संदीप नामदेव, वेदप्रकाश तायल, विपिन तायल, तरंग गर्ग, खुशीराम अरोरा, सागर कौशिक, सूरज चैधरी, अमित प्रजापति आदि भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर हलवाई हट्टा स्थित श्री सत्यनारायण शिव मंदिर में श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति द्वारा श्री राधा रानी का दूध, दही, शहद, घी, खांड से अभिषेक किया तथा राधारानी का भव्य श्रृंगार कर 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। इस अवसर पर संरक्षक मनोज मित्तल, शिवांक गर्ग, अनिरुद्ध गर्ग, विशाल गर्ग, अनमोल गर्ग, हिमांशु, अर्पित, लव, तुषार आदि भी मौजूद थे।