राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप-जिलाअधिकारी ने तहसील कार्यालय मतदाता जागरूकता में लोकतंत्र मजबूत करने का किया आवाह्न

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर- बुलन्दशहर के अनूपशहर मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में तहसील अनूपशहर परिसर में उप-जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मतदाता रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होकर जिसके क्रम में डीपीबीएस विद्यालय प्रथम,रामस्वरूप कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय एवं जी डी ए वी कन्या इंटर कॉलेज तृतीय को उप-जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।

उप-जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यस्क को अपना वोट बनवाने तथा उसका प्रयोग मतदान के दिन कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। सहायक खंड विकास अधिकारी अनूपशहर एडीओ पंचायत श्री कृपाल सिंह के साथ खंड विकास कार्यालय अनूपशहर में मतदाता शपथ में शामिल होकर ब्लाक कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में संपादित कराया तथा क्षेत्र के गांव रोरा में परमानंद शर्मा के चौपाल पर ग्रामीणों एवं प्राथमिक व उच्च प्राथमिक पाठशाला रोरा में इंचार्ज अध्यापक दिनेश कुमार,प्रमोद कुमार,अनिल कुमार के साथ मतदाता दिवस पर शपथ दिलाते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान बढ़ाने एवं 18 वर्ष पूर्ण कर चुके आयु वर्ग के वोटरों का मत बनवाने का किया आह्वान|

सभी से लोकतंत्र को मजबूत करने एवं स्वच्छ चुनावी प्रक्रिया एवं संविधान को मजबूत रखने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मत के अधिकार के साथ-साथ मत बनवाने के लिए जागरूक कर सभी को अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर तहसील में तहसीलदार श्री धर्मेंद्र सिंह, डीपीबीएस महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सीमांत दुबे,सपा नेता शेख रहीस, शिक्षक नेता राजकुमार राघव, हेमंत शर्मा उर्फ हेमू ग्राम प्रधान रूपबास, इकबाल पठान,खंड विकास कार्यालय

अनूपशहर में एडीओ पंचायत कृपाल सिंह, भूषण शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी उपेंद्र सिंह, प्राथमिक पाठशाला में इंचार्ज अध्यापक दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार अनिल कुमार,श्रीमती राजेश्वरी देवी, राजकुमार शर्मा, रविंद्र शर्मा, चंद्रवीर कश्यप, प्रवेंद्र शर्मा, टिंकू शर्मा, किरनपाल शर्मा अजीत शर्मा, बादल राघव सहित सैकड़ों मतदाता उपस्थित रहे