बुलन्दशहर : राजकीय महाविद्यालय जहाँगीराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन भोपुर ग्राम में प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय जहांगीराबाद डॉ. मीना कुमारी एवं प्राधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज जहांगीराबाद सी.पी. अग्रवाल, द्वारा फीता काटकर किया डॉ. मीना कुमारी एवं श्री सी.पी. अग्रवाल ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये इसके पश्चात स्वयंसेवी अंजली एवं कु. शिवानी ने सरस्वती वन्दना पर नृत्य किया एवं अन्य स्वयंसेवियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए|
सहायक प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए स्वयंसेवियों को गुर सिखाए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के वास्तविक कर्तव्यों के बारे में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी विवेकानन्दा डे ने मुख्य अतिथि सी.पी. अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों को व्याहारिक व वैज्ञानिक तरीके से समझाया |
डॉ. मीना कुमारी, ने स्वयंसेवियों को गाँव की समस्याएं समझकर उनका निवारण करने के लिए स्वयंसेवियों को जागरूक किया कार्यक्रम अधिकारी विवेकानन्दा डे ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का कुशल संचालन किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती निरुपमा सिंह एवं डॉ. सीमा रानी भी उपस्थित रही ।