राहुल राजपूत के घर के बाहर जलती मोमबत्तियां रख परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया

IN8@नई दिल्ली……जन आक्रोश दिखाती मानव चेतना श्रंखला ने जन चेतना मंच आदर्श नगर के तत्वाधान में सुभाष पार्क आदर्शनगर से क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए मेन बस स्टॉप आदर्श नगर तक क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने सामाजिक जागरूकता हेतु एक मानव श्रृंखला का निर्माण किया। क्षेत्र के सभी प्रमुख सामाजिक एवं धार्मिक संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स, युवा-शक्ति व मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में इसमें हिस्सा ले क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था के सुधार हेतु पुलिस प्रशासन को चेताया।

मार्च में आये सभी लोग कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए हाथों में जलती मोमबत्ती लेकर यह संदेश देना चाहते थे कि हम सबको आपसी सहयोग व संगठन से क्षेत्र के सामान्य समाज में उनकी बहु-बेटियों की सुरक्षा की भावना को पैदा करना होगा। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने एक आवाज में इस घटना पर आक्रोश एवं रोष प्रकट किया और दिवंगत राहुल राजपूत के घर के बाहर जाकर जलती मोमबत्तियां रख परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया । हाल ही में एक गरीब दलित परिवार के प्रतिभाशाली युवक की ‘जेहादी तत्वों’ द्वारा पूर्व नियोजित हत्या ने सभी को चिंतित व भयभीत किया है।


क्षेत्र के राहुल राजपूत जो कि दिल्लीविद्यालय का छात्र था को उसी के घर के बाहर रोड पर सरेआम ‘समुदाय विशेष’ के लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। राहुल की महिला-मित्र के बार-बार गुहार लगाने पर भी स्थानीय पुलिस न तो घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंची एवम न ही वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार कर पा रही है उल्टे पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अधिकारी उसे चुपचाप घर बैठने की हिदायत दे रहे हैं।

पीड़ित परिवार ने दिल्ली सरकार से एक करोड़ का मुवावजा व परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है। क्षेत्र में प्रतिदिन शाहआलम बांध मार्ग पर अनधिकृत बसे बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा चोरी, लूटमार, लव-जेहाद व हत्या जैसी घटनाएँ जगजाहिर है परंतु स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही करने के बदले लीपापोती में अधिक विश्वास रखती दिखती है। इस पर भी मार्च में आये स्थानीय समाज ने चिंता व्यक्त की।