सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : स्वच्छता अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई श्रमदान अभियान चलाया गया सफाई अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा सभी प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों व प्रतिसार निरीक्षक लाइन्स, आरटीसी प्रभारी, आरटीसी मेजर, आरटीसी सूबेदार व आईटीआई, पीटीआई के साथ मिलकर रिजर्व पुलिस लाइन में फैमिली परिसर, बैरक एवं पुलिस लाइन में स्थित कार्यालयों व विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई करायी गयी|
तथा स्वयं भी साफ-सफाई की गई परिसर में मौजूद भवनों की सफाई के साथ-साथ मैदान,विभिन्न शाखाओं व अन्य स्थानों पर पड़े कूड़े खडी घास को भी हटवाया गया एवं नालियों की साफ-सफाई करायी गयी पुलिस लाइन में अनाधिकृत रुप से खडे वाहनों को भी हटवाया गया इस मौके पर एसपी क्राइम महोदय ने पुलिस लाइन मे आवासित सभी परिवारों से अनुरोध किया गया कि मानव जीवन में स्वच्छता की अहम भूमिका होती है।
हर व्यक्ति को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए यदि कोई भी व्यक्ति साफ-सुथरे स्थानों पर गंदगी फैलाता है तो उसे रोककर इस बात के लिए जागरूक प्रेरित करें कि गंदगी फैलाने से किस तरह की बीमारियां उन्हें भी प्रभावित कर सकती हैं यह सफाई अभियान प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को चलाया जायेगा |
साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, प्रत्येक पुलिस कर्मी को अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करने हमेशा स्वच्छता रखने सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व सरकारी वाहनों की समय-समय पर चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।