सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सुबह हुई रिमझिम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी निजात तो मिली पर जगह-जगह जलभराव से लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी l मानो शहर जाम से रुक सा गया जिसने नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी l
![](http://indianews8.com/wp-content/uploads/2021/07/Screenshot_2021-07-19-17-55-46-10.jpg)
आज हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव और नाली चौक होने की वजह से जगह जगह जलभराव हो गया l जिससे आम जन को और वाहन से जाने आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही l
![](http://indianews8.com/wp-content/uploads/2021/07/Screenshot_2021-07-19-18-00-09-88.jpg)
वाहन रंगते रंगते चले घंटों मशक्कत के बाद जाम से निकल पाए और लोग अपने घरों तक अपनी मंजिल तक पहुंच पाए