India vs srilanka 1st odi : इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी

कोलंबो। भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है।

https://youtu.be/ZDdhyLrydHA

कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चमिका करुणारत्ने के नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका के 39 रनों की बदौलत उसने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। भारत ने 263 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बतौर कप्तान शिखर धवन ने पहले ही मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की।

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (43) ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 58 रन जोड़े।पृथ्वी ने पारी में 9 चौके लगाए। इसके बाद उतरे ईशान किशन (59) ने डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंद का सामना किया। उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंद पर 85 रन जोड़े।टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने पृथ्वी, ईशान और मनीष पांडे तीनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने धवन के साथ 72 रन जोड़े। वनडे डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने मैच 7 विकेट से जीत लिया।