रिश्वत देने के बाद भी झूठे मुकदमे में फंसाने की आशंका

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के गांव निवासी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर चोला पुलिस पर रिश्वत लेने के बावजूद झूठे मुकदमे में फंसाने की आशंका जताते हुए आत्महत्या करने की बात कही है।
गांव निवासी व्यक्ति ने दो वीडियो वायरल कर बताया कि बीते पंचायत चुनाव में वह प्रधान पद का प्रत्याशी था। गांव में हुए धार्मिक आयोजन के दौरान उसके 10-12 लोगों के खिलाफ चोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया।

चुनाव परिणाम आने पर पुलिस की दविश के बाद उससे मामले को निपटाने की बावत 15 हजार रूपये की मांग की गई। मामला 12 हजार में निपटाने पर तय हुआ। 12 हजार देने के बावजूद भी पुलिस परेशान करती रही। पीड़ित ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुलिस के अधिकारियों मे शिकायत दर्ज कराई।

वायरल वीडियो में व्यक्ति ने पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही है। एससी सिटी सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी