- भाजपा नगर मंडल द्वारा ऋण आवेदन सहायता शिविर का आयोजन
दीपक वर्मा@शामली। भाजपा नगर मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेहडी, पटरी व ठेली वालों के लिए बिना गारंटी के दस हजार रुपये के ऋण के आवेदन पत्र जमा करने के लिए चतुर्थ आवेदन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में रेहडी व ठेली वालों के ऋण के आवेदन कराए गए।
जानकारी के अनुसार नगर भाजपा मंडल द्वारा गुरुवार को नई मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेहडी, पटरी व ठेली वालों के लिए बिना किसी गारंटी के दस हजार रुपये ऋण के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए चतुर्थ आवेदन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रसन्न चैधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा देश हित में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं, आज जब संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, विश्व की आर्थिक दशा भी बदल गयी है, ऐसे समय में मोदी द्वारा देश में लाॅकडाउन लगाकर देश को भयंकर त्रासदी से बचा लिया। अगर यह कदम न उठाया गया होता तो आज भारत विश्व में कोरोना संक्रमण में सर्वोच्च पर होता। प्रधानमंत्री देश को आर्थिक सुदृढता प्रदान के लिए प्रयत्नशील है, हम सभी को साथ मिलकर इन प्रयासों को पूरा कराना है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मीनू संगल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीब रेहडी, ठेली लगाने वालों व जो लोग सडक किनारे पटरी पर ठिया लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं, उनके लिए बिना किसी गारंटी के दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है जिसे वह प्राप्त कर कोरोना काल में आए रोजगार के संकट से उबरने के लिए नया काम शुरू कर सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार सहायता शिविर लगाए जा रहे हैं जिसमें रेहडी, ठेली व पटरी पर कार्य करने वाले लोगांे के ऋण फार्मो को भरवाया गया है। इस अवसर पर योगेन्द्र निर्वाल, सतीश धीमान, मनीष भटनागर, सुरेश आचार्य, विनोद तोमर, प्रमोद जांगिड राजू, अनुराग गोयल, राकेश संगल, गौरीशंकर जिंदल, मनोज रुहेला, ब्रजमोहन शर्मा, संजीव लोहान,संजय बसंल आदि भी मौजूद थे।