डीएम व एसपी ने किया हाॅट स्पाॅटों का निरीक्षण

सुभाष चैंक, आर्यपुरी, माजरा रोड, विवेक विहार में सख्ती के निर्देश
हाॅट स्पाॅट में व्यवस्थाओं की ली जानकारी, पुलिसकर्मियों को निर्देश
दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को शहर के हाॅट स्पाॅटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाॅट स्पाॅटों पर सख्ती बढाने व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए। सुभाष चैंक पर दोनों अधिकारियों ने बैरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने माजरा रोड पर भी सील किए गए क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार जिले में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने शहर के हाॅट स्पाॅटों का निरीक्षण किया। दोनों उच्चाधिकारी आर्यपुरी स्थित हाॅट स्पाॅट पर पहुंचे तथा वहां रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी, साथ ही पुलिसकर्मियों को भी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। डीएम ने हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को सामानों की आपूर्ति के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद डीएम व एसपी का काफिला सुभाष चैंक पर भी पहुंचा जहां उन्होंने सील किए गए क्षेत्र का जायजा लिया तथा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की भी जानकारी ली। इस दौरान बाजारों में भारी भीड देखकर डीएम ने कडी नाराजगी जताते हुए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने हाॅट स्पाॅट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में कडी चैकसी के साथ-साथ जो लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में पहुंच रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद उन्होंने माजरा रोड पर भी सील किए गए क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा लोगों से समस्याएं पूछकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। दूसरी ओर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल कैराना के मोहल्ला अफगानान में हॉटस्पॉट क्षेत्र में पहुंचे। यहां के रहने वाले भाई-बहनों सहित सात लोग हाल ही में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। डीएम व एसपी ने हॉटस्पॉट में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा हॉटस्पॉट में सर्वे एवं सैंपलिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवागमन नहीं होना चाहिए।