रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रोला में हुई टक्कर बस ड्राइवर की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज देर शाम थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर से अनूपशहर की ओर जा रही रोडवेज की बुलंदशहर डिपो की बस शिवाली के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में लगभग 30 सवारी सवार थी, एक्सीडेंट में लगभग 9-10 सवारी घायल हो गई व बस चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया।

सूचना मिलने पर मौके पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा भी पहुंचे। उसके बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। चिकित्सकों को सभी घायलों के आवश्यकता अनुसार उपचार के लिए निर्देशित किया गया। मौके पर अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे।