रोशन पाठक ने योग शिक्षा को लेकर की सांसद रमेश बिधूड़ी से मुलाकात

 IN8@नई दिल्ली……अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय योग शिक्षा प्रकोष्ठ सह-प्रभारी रोशन पाठक ने दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद श्रीमान रमेश बिधूड़ी से उनके कार्यालय में मिलकर नई शिक्षा नीति 2020 में योग शिक्षा को शारीरिक शिक्षा के उपविषय व कौशल विषय के स्थान पर एक स्वतंत्र व स्थाई विषय के रूप में स्थान देने के सम्बंध में उन्हें पत्र दिया।

सांसद से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बाल्यकाल विशेषकर विद्यार्थी जीवन में बच्चों का मन कच्ची मिट्टी की तरह होता है जिसे सुगमता के साथ कोई भी आकार दिया जा सकता है। वर्तमान काल में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि विद्यार्थी के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ उसके प्राणिक,मानसिक,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास पर ध्यान दिया जाए।

बालक का ठीक (सर्वांगीण) विकास हो तो वह आगे चलकर ऐसा सबल,निरोगी एवं प्रबुद्ध युवा बनेगा जो जीवन की सभी चुनौतियों एवं कठिनाइयों का सामना कुशलतापूर्वक करने में सक्षम होगा। ऐसे में लागू होने वाली प्रभावशाली नई शिक्षा प्रणाली में योग विषय को माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा के उपविषय व कौशल विषय के स्थान पर एक स्थाई विषय के रूप में स्थान देकर योग के सही ज्ञान को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जा सकता है।