विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने शिकारपुर तहसील का किया घेराव


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर । (अशोक पाठक)- पशुओं में लंपी रोग, बिजली, पानी, राशन, मनरेगा आदि से संबंधित समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले उप जिलाधिकारी कार्यालय पर  सैकड़ों किसानों मजदूरों ने प्रदर्शन कर धरना आरंभ कर दिया। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन  अनिश्चितकालीन धरने में बदल जाएगा ।

 धरने में मांमऊ, हजरत पुर ,करीरा,मेहमूदपुर, मिलक, दरवेशपुर, समनपुर, पहाड़पुर नगला परतापुर डालना  हलासन जलालपुर फतेहपुर ,हातमपुर ,सलेमपुर,रिवाड़ा , मीरापुर, बासोटी, चांदोक,   असरौली,  समनपुर ,सरावा  ,आदि 50 से अधिक गांवों के सैकड़ों किसानों मजदूरों ने भाग लिया । आंदोलन में महिलाओं की भी अच्छी संख्या मौजूद रही ।

          आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डीपी सिंह ने कहा कि भाजपा की मोदी व योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता तबाह हो रही है। गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी को रेवड़ी बता कर समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। जबकि अडानी अंबानीयों के 11 लाख करोड़ के कर्जा माफ कर दिए गए हैं। निजीकरण की मुहिम के चलते सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त कर दिए गए हैं । गरीबों की शिक्षा व इलाज की सुविधाओं को छीना जा रहा है। मनरेगा का बजट घटा दिया गया है। बिना इलाज के इंसान व पशुधन मरने के लिए मजबूर है।
       किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रपाल सिंह ने कहा कि लंपी रोग से पशुओं विशेषकर गायों की मौत हो रही है । परंतु गायों के नाम पर आसमान सिर पर उठा लेने वाले भाजपाई गौ भक्त चुप्पी साधे हुए हैं। पशु अस्पतालों में रोगी पशुओं के लिए न तो दवा उपलब्ध है और नहीं डॉक्टर। न हीं टीकाकरण हो रहा है।
    चंद्रपाल सिंह ने बिजली विभाग द्वारा निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए  किसानों से  आह्वान किया कि वे अपनी ट्यूबेल पर मीटर न लगने दें। क्योंकि मीटरों के बिल का भुगतान संभव नहीं होगा।

     किसान सभा के क्षेत्रीय मंत्री जय भगवान शर्मा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। और राशन कार्ड में अनेक यूनिट छूट गई हैं। जिन्हें राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है। साथ ही अनेक पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड नहीं बनाए गए हैं।
      मांगों से संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बिजली सप्लाई 18 घंटे देने, चुनावी वादों के मुताबिक किसानों को निशुल्क बिजली देने ,लंपी रोग की रोकथाम करने, आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा करने, सभी पात्र उपभोक्ताओं का राशन कार्ड देने , मनरेगा मजदूरों का बकाया का भुगतान करने ,वृद्धावस्था, विधवा पेंशन देने, अग्निपथ योजना व बिजली विधेयक 2022 वापस लेने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने आदि मांगों को उठाया गया था।

      आंदोलनकारियों को उपरोक्त के अलावा मूलचंद त्यागी, मांगेराम त्यागी, साबिर खान ,वीरेंद्र लोर, ओमप्रकाश तेवतिया, सतपाल सिंह ,योगेंद्र सिंह , श्रीकृष्ण सिंह ,बच्चू सिंह ,विजेंद्र सिंह ,गंगा शरण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
       अध्यक्षता किसान सभा क्षेत्रीय अध्यक्ष  मांगेराम त्यागी व भारतीय किसान यूनियन के सतपाल सिंह ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की । संचालन किसान सभा के क्षेत्रीय सचिव जय भगवान शर्मा ने किया।