ग्रामीणों में आक्रोश एसडीओ ककोड़ का करेंगे घेराव

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के चोला क्षेत्र के गांगरोल बिजली घर के अंतर्गत गांव दाउदपुर निवासियों का कहना एक महीने में चार बार 25 के०वी० का ट्रांसफार्म फूक गया है ग्रामीणों का आरोप की जेई ओम प्रकाश कॉल करने पर कॉल नहीं उठाते हैं ओर नही बिजली घर गांगरोल वाले काल उठा रहे है।

बिजली विभाग वाले गांव में आते हैं ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया कि गांगरोल बिजली घर से बिजली विभाग वाले नागलवंशी निवासी राकेश ओर शेरपुर निवासी रूपचंद गांव में आने के बाद एक कनेक्शन लगाने के लिए ₹500 की डिमांड करते हैं ट्रांसफॉर्म लेकर आने वाली गाड़ी वाले ड्राइवर को भी ₹500 देने के लिए गाँव वालों से प्रसेर बनाते है सभी ग्रामीण पांच दिन से अंधेरे में है गांगरोल बिजली घर से कोई भी सुनवाई नहीं हो पा रही है।

गांव में 80 के लगभग कनेक्शन है और गांव में 25 के०वी० के ट्रांसफार्मर पर चलाए जा रहे हैं जिसके कारण एक महीने में चार बार फूक गया है। ग्रामीणों में आक्रोश अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण यदि आज ट्रांसफार्म नहीं बदला जाता है तो कल एसडीओ का ककोड़ का करेंगे घेराव।