लंबित पड़े केस में पुलिस ने पाई सफलता प्रेमी संग चार साल बाद विवाहिता बरामद


चोला चौकी छेत्र के एक गांव से चार साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता विवाहिता को पुलिस ने प्रेमी संग किया बरामद। विवाहिता पर पहले पति से एक पुत्री और प्रेमी से एक पुत्र है।


चोला क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने वर्ष 2017 में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का विवाह तेरह साल पहले रबूपुरा कोतवाली के गांव नीलौनी शाहपुर के रहने बाले युवक से हुआ। वर्ष 2017 में विवाहिता अपने मायके आई हुई थी।

जिससे गांव के पांच लोगों ने 95 हजार रूपये लूटकर उसे गायब कर दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर 2019 में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। परंतु मामला ठंडे वस्ते में पड़ गया। वर्तमान में चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने रुचि दिखाते हुए केस की विवेचना कर विवाहिता की तलाश शुरू कर सफलता प्राप्त कर ली। विवाहिता को पुलिस ने हरियाणा के पलवल से सुदेश पुत्र जयकुमार निवासी मालीपुरा, बांसवाड़ा मुरादाबाद हाल पता पलवल हरियाणा से बरामद कर लिया ।

चोला चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि पूर्व में रंजिश के तहत पांच लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।