लखावटी क्षेत्र के गांव दौलताबाद में जिलाधिकारी ने-आश्रय स्थल का औचक रूप से निरीक्षण किया गया


सुरेन्द्र सिंह भाटी@आज जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज अपरान्ह में औचक रूप से तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत विकास खंड लखावटी क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलताबाद द्वारा संचालित अस्थाई गौ-आश्रय स्थल का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी लखावटी, ए0डी0ओ0 पंचायत, एवं पशु चिकित्साधिकारी डा0 चरनजीत सिंह उपस्थित रहे।

इस गौशाला में कुल 594 गौवंश संरक्षित बताये गये। गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा न पाये जाने, गौवंश का स्वास्थ्य सामान्य से कमजोर पाये गये, हरा चारा की व्यवस्थ मौजूद न पाये जाने तथा गौशाला की पंजिका मौके पर उपलब्ध न पाये जाने पशु चिकित्सक द्वारा गौवंश की देखभाल में एवं चारा आपूर्ति में लापरवाही पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी।

मौके पर उपस्थित ब्लाक स्तर के अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारी को सख्त चेतावनी दी गयी। गौशाला में पायी गयी कमियों एवं इस गौ आश्रय स्थल को आवंटित किये गये धन के सापेक्ष व्यवस्थाएं उपलब्ध न पाये जाने के कारण जांच हेतु अपर जिलाधिकारी(वि/रा) की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया गया है।

जिसमें जिला विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी सदस्य रहेगें। उक्त जांच कमेटी एक सप्ताह के अन्दर इस गौषाला में संरक्षित गौवंष के सापेक्ष कितने गौवंष के ईयर टैग कब-कब लगाये गये हैं, भूसा स्टोर में कितनी मात्रा में भूसा एवं हरा चारा किस-किस व्यक्ति से कब-कब क्रय किया गया है।

तथा ब्लाक स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं संबंधित पषु चिकित्साधिकारी द्वारा चारे की व्यवस्था करने देखभाल करने में तथा प्राप्त धनराषि के व्यय करने में क्या-क्या लापरवाही बरती गयी है आदि के संबंध में अपनी स्पष्ट जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।