पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग रामसखी कठेरिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग रामसखी कठेरिया की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक एवम महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम समीक्षा बैठक आयोजित की गई , समीक्षा बैठक के दौरान , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी स्याना , महिला थाना प्रभारी, प्रतिनिधि डूडा, महिला कल्याण अधिकारी, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, डीएलएसए से अधिवक्ता ,सहायक अभियोजन अधिकारी, के साथ समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में सभी विभागों की योजनाओ से संबंधित समीक्षा की गई, समीक्षा बैठक में माननीय सदस्य द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि यदि कोई महिला किसी योजना की जानकारी हेतु उनके पास आई है तो संबंधित विभाग से संपर्क कर उस महिला को योजना का लाभ दिलाए , इसके साथ ही मिशन शक्ति 4.0 अभियान अंतर्गत कैंप आदि के माध्यम से महिलाओं को जागरूक बनाए तथा अधिक से अधिक योजनाओ से महिलाओं को जोड़ा जाए ।


समीक्षा बैठक के पश्चात महिला जनसुनवाई की गई, महिला जनसुनवाई के दौरान 4 शिकायत प्राप्त हुई , जिनमे 3 शिकायत घरेलू हिंसा से संबंधित तथा एक शिकायत कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न संबंधित प्राप्त हुई ,समस्त शिकायतों संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।


महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात माननीय सदस्य द्वारा ग्राम मैथना जगतपुर में एक जागरूकता चौपाल की गई, जागरूकता चौपाल में मिशन शक्ति 4.0 अभियान अंतर्गत महिलाओं को जागरूक किया गया। माननीय सदस्य महोदया द्वारा चौपाल में उपस्थित ऐसी महिलाएं जिनको किसी योजना का लाभ प्राप्त नही हुआ है ।

सभी महिलाओं को जिस योजनान्तर्गत पात्र हैं संबंधित योजना का लाभ दिए जाने हेतु चौपाल में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जागरूकता चौपाल में समस्त विभागो द्वारा योजनाओ संबंधित स्टॉल लगाए गए , स्टॉल का निरीक्षण माननीय सदस्य द्वारा किया गया।


इसके पश्चात माननीय सदस्य महोदया द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी महिला बंदियों से पूछताछ की गई , पूछताछ में सभी महिला बंदियों द्वारा व्यवस्था सही पाई गई। महिला बंदियों के साथ बच्चो को खाद्य सामग्री वितरित की गई।
महिला बैरक में खाना व्यवस्था, सिलाई सेंटर, ब्यूटी पार्लर आदि का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में सभी व्यवस्था सही पाई गई।