लापता किशोरियों को बरामद करने में पुलिस नाकाम


सुरेन्द्र भाटी@ककोड़। कोतवाली कस्बे क्षेत्र से मंगलवार को छठवीं में पढ़ने वाली दो किशोरियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने के दो दिन बाद भी कोतवाली पुलिस किशोरियों को बरामद नहीं कर पाई है।जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। कस्बे क्षेत्र से मंगलवार को सुबह दो अलग अलग मौहल्लों से दो किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्कूल टाईम समाप्त होने पर किशोरियों के घर न पहुंचने पर परिजनों को किशोरियों के लापता होने की जानकारी मिली।

दोनों किशोरियों के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस से बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस दोनों किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी के प्रयास में लगी है।
कस्बे क्षेत्र निवासी दो मोहल्लों में रहने वाली दोनों किशोरी कस्बे के एक स्कूल में छठवीं कक्षा की छात्राएं हैं। मंगलवार को सुबह किशोरी अपने अपने घरों से स्कूल पढ़ने के लिए निकली। दोपहर बाद जब किशोरी वापस नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने किशोरियों को सहेलियों और अन्य परिचितों के यहां तलाश किया। परंतु कोई सुराग नहीं लगा। दोनों के परिजनों ने मामले की बावत पुलिस को जानकारी दी।

तथा किशोरियों की बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने कस्बे के कुछ युवकों और एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि किशोरियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।